PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की धानमंडी थाना पुलिस ने पत्नी पर एसिड अटैक करने वाले इनामी आरोपी को प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया है। आरोपी को डेढ़ महीने पहले इंदौर पुलिस ने लूट के मामले में पकड़ा था और वह जेल में बंद था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया आरोपी ने पिछले साल 4 जून को अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक दिया था। पत्नी रिश्तेदार के साथ स्कूटी पर खरीदारी करने मालदास स्ट्रीट गई हुई थी। वह जैसे ही दुकान से बाहर आई आरोपी ने उसके मुंह पर एसिड फेंक दिया। इसमें मुंह और शरीर के कई हिस्से झुलस गए। घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया। इस पर एसपी ने पिछले साल 18 जून को उस पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
लूट के बाद मनाली गया
आरोपी इंदौर में छिपा हुआ था। इस दौरान भी 10 जून को इंदौर के भंवरकुआं थाना इलाके के सपना संगीता रोड पर 56 साल की महिला से एक बैग छीन लिया था। आरोपी लूट के जेवरों को बेचकर मौज-मस्ती करने मनाली चला गया था।
इंदौर से पकड़कर भेजा था जेल
24 जून को वह जैसे ही वापस इंदौर पहुंचा तो पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन से ही गिरफ्तार कर लिया था। फिर उसे जेल भेज दिया। इसके बाद से वह जेल में था। अब उदयपुर की धानमंडी थाना पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।