
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर ACB की टीम ने गोगुंदा में महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत महिला लेखा अधिकारी (अकाउंट्स ऑफिसर) नूतन पंड्या को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने लेखा अधिकारी को दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से 2500-2500 रुपए रिश्वत लेते ट्रेप किया। महिला लेखा अधिकारी ने बीते करीब 7 माह का बकाया मानदेय रोका हुआ था। जिसे जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी।
एसीबी एडिशनल एसपी अनंत कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। शिकायत मिलने पर एसीबी ने ट्रेप की योजना बनाई। महिला एवं बाल विकास विभाग के गोगुंदा कार्यालय में जैसे ही दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लेखा अधिकारी को उसके द्वारा मांगी गई रिश्वत सौंपी, तभी एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
पूर्व में विभाग को कई बार शिकायत करे चुकीं कार्यकर्ताएं जानकारी के अनुसार लेखा अधिकारी नूतन पंड्या इससे पूर्व में कई महिलाओं से मानदेय जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग कर चुकी है। इसे लेकर पूर्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में कार्यकर्ताओं ने परेशान होकर एसीबी को इसकी शिकायत कर दी। लेखा अधिकारी पर पोषाहार में हेराफेरी करने का भी आरोप है। एसीबी की टीम विभाग में दस्तावेजों की जांच में जुटी और आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।