PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-शहर की आयड़ नदी में डूबी 7 साल की मासूम बच्ची का शव दूसरे दिन सोमवार को दोपहर तक नहीं मिल सका। सिविल डिफेंस की टीमें सुबह 7 बजे से ही शव को ढूंढने के लिए पानी में उतर गईं लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी मुश्किल हो रही है। दरअसल, आयड़ नदी में मदार और फतहसागर से तेज बहाव में पानी आ रहा है। संभावना जताई जा रही है कि पानी के जिस हिस्से में बच्ची डूबी थी। वहां से तेज बहाव के कारण शव के दूर तक जाने की संभावना है। रेस्क्यू टीमें पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई हैं लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
मछली पकड़ते समय फिसला था मासूम का पैर
भूपालपुरा थानाधिकारी मुकेश सोनी के अनुसार प्रतापनगर क्षेत्र की रहने वाली नीलम अपने 12 साल के बड़े भाई के साथ शहीद भगत सिंह पुलिया के नीचे आयड़ नदी पर गई थी। रविवार दोपहर करीब 3 बजे दोनों मछली पकड़ रहे थे, तभी पैर फिसलने से नीलम पानी में जा गिरी। उसने बचने के लिए भाई का टीशर्ट पकड़ लिया। भाई ने भी उसका हाथ पकड़े रहा। फिर तेज बहाव के बीच भाई भी पानी में गिर गया।
उसने खुद को बचाने का प्रयास किया तो बहन का हाथ छूट गया और वह बह गई। भाई जैसे-तैसे बचकर बाहर निकला। शोर मचाने पर लोक इकट्ठा हो गए। सूचना पर सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची और शाम 4 बजे रेस्क्यू शुरू किया। जो बीती रात 8:30 बजे तक चला।