PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की फतहनगर थाना पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दुर्गा प्रसाद दाधिच ने बताया कि आरोपी बाबूलाल उर्फ त्रिलोक पिता डालु निवासी खेड़ी मगरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से घटना में उपयोग लिया लठ्ठ जब्त किया है। थानाधिकारी ने बताया कि 10 सितंबर 2024 को टेलिफोन से सूचना मिली कि खेड़ी मगरी गांव कंचोली में एक महिला का शव पड़ा हुआ है।
सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली। मौके पर मृतका के भाई लालु भील ने बताया कि उसकी बहन वरदी का पति बाबूलाल उर्फ त्रिलोक बहन वरदी के साथ आए दिन मारपीट करता था। उसने ही बहन को पीट-पीटकर मार डाला। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। इसके बाद आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया है।
आज मेरी माताजी कमला देवी जी अग्रवाल की पुण्यतिथि पर शत शत नमन @पिन्टू अग्रवाल