PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में विशाल मेगामार्ट के पीछे कॉलोनी में 2 दिन पहले दो दर्जन से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को आज पुलिस मौका तस्दीक के लिए घटना स्थल ले गई। जहां आरोपी टूटे हाथ-पैरों से बैसाखी के सहारे लड़खड़ाता नजर आया। आरोपी बोला-‘अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है’। उसे देखने क्षेत्रवासियों की भीड़ जमा हो गई।
लोगों ने आरोपी से पूछा कि तेरी हमसे क्या खुन्नस थी। जो वाहनों में तोड़फोड़ की। इस पर वह गलती बताते हुए माफी मांग रहा था। इस दौरान पुलिस के पूछने पर वह ये बताता रहा कि उसने कहां, कौनसे वाहनों में तोड़फोड़ की थी।
एक के बाद एक वाहनों में की थी ताबड़तोड़ तोड़फोड़ आरोपी नवाज पुत्र जावेद खान उर्फ लाला (19) निवासी दीवानशाह कॉलोनी ने मंगलवार देर रात को घटना को अंजाम दिया था। दूसरे दिन बुधवार को उसे गिरफ्तार किया। इसके साथ घटना में शामिल 2 नाबालिक को भी डिटेन किया था। घटना के बाद तीनों के माछला मगरा की पहाड़ी में छिपे होने की सूचना मिली थी।
तलाशी अभियान के दौरान पुलिस से बचने के प्रयास में तीनों ने पहाड़ी के दूसरी तरफ भागने की कोशिश की। तभी आरोपी नवाज छलांग लगाते वक्त गिर गया। जिससे उसके दोनों पैर और एक हाथ टूट गए। आरोपी ने कॉलोनी में घरों के बाहर खड़े करीब 25 से ज्यादा वाहनों को निशाना बनाया था। उनके शीशे तोड़ दिए थे। कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सुबह जब लोग अपने घरों से बाहर निकले तो क्षतिग्रस्त वाहनों को देखकर हैरान रह गए थे।

