PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में लिव-इन पार्टनर की नाबालिग बेटी से रेप के वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए हुलिया बदलकर महिलाओं की कपड़े में घूमता मिला। सवीना थाना पुलिस ने आरोपी के सिर के आधे बाल और आधी मूंछ काटी।
इसके बाद उसके गले में ‘मैं बलात्कारी हूं’ लिखी तख्ती लटकाकर इलाके में घुमाया। परेड के दौरान आरोपी ‘अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है’ बोल रहा था। परेड के दौरान आरोपी ने महिला के कपड़े पहने रखे थे।
नाबालिग को डरा-धमकाकर रेप कर रहा था
थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया चंद्रशेखर पारीक (28) पुत्र बालमुकुंद निवासी हनुमान चौक, जोधपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था। इस दौरान उसने महिला की
नाबालिग बेटी के साथ रेप किया। पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।
मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी महिला के कपड़े पहनकर भेष बदलकर उदयपुर शहर में घूम रहा है, ताकि कोई उसे पहचान न पाए। पूछताछ में पता चला कि वह पिछले 8 सालों से उदयपुर में ही रह रहा है। आरोपी ने करीब 3 साल तक एक निजी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर नौकरी भी की थी। इसके बाद, उसने नौकरी छोड़कर कार स्पा सर्विस का काम शुरू कर दिया था।
महिला ने 27 नवंबर को थाने में शिकायत दी थी, जिसमें बताया कि वह अपनी नाबालिग बेटी और बेटे के साथ रहती है। पति के साथ विवाद होने के बाद वर्तमान में आरोपी चंद्रशेखर के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह कुछ दिनों के लिए गुजरात काम करने चली गई थी।
बेटी छठी क्लास में पढ़ती है और बेटा भी उसी स्कूल में पढ़ता है। बच्चों की पढ़ाई के कारण उनको आरोपी के पास छोड़ गई थी। एक दिन परेशान और सहमी हुई बेटी ने फोन पर बताया कि पिछले एक महीने से चंद्रशेखर उसके साथ गलत काम कर रहा है।
बेटी ने बताया कि आरोपी उसे डरा-धमकाकर उसे अलग कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप करता है। उसने धमकी दी कि अगर मां को बताया तो तीनों को जान से मार देगा। जब आरोपी को इसके बारे में पता लगा तो वह फरार हो गया। एसपी के आदेश पर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया और जांच एएसपी माधुरी वर्मा को दी गई थी।
