PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की हिरण मगरी थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 5 लाख रुपए हड़पने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि मामले में भीलवाड़ा के गंगापुर निवासी रूपनारायण उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया है।
आरोपी 9 माह से फरार था और पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से राशि हड़पी है। अन्य कितने लोगों से कितनी राशि हड़पी गई है, इस बारे में आरोपी से पूछताछ जारी है।
फर्जी नियुक्ति पत्र दिया, हकीकत पता लगने पर हुआ फरार थानाधिकारी ने बताया कि गत 1 मार्च को सेक्टर-3 स्थित समता नगर निवासी सुनील कुमार ने थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि सुनील उनका किराएदार था। तब उसने कार्मिक विभाग में कार्यालय सहायक पद पर नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर 5 लाख रुपए हड़प लिए थे।
फिर फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया था। लेकिन जब हकीकत का पता चला तो उसने कॉल अटेंड करना बंद कर दिया। सवाल पूछने पर कोई जबाव नहीं दिया गया। ऐसे में उसके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी की तलाश करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
