PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की वल्लभनगर थाना पुलिस ने चाकूबाजी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र माली उर्फ राजू पिता प्रकाशचन्द्र, कपिल पिता रूपलाल खटीक, अविनाश पिता कैलाशचन्द्र खटीक, धर्मराज पिता पारसमल खटीक, कार्तिक उर्फ ताया पिता पारसमल खटीक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी प्रकाश चन्द्र ने थाने में रिपोर्ट पेश की थी। जिसमें बताया कि 31 अक्टूबर 2024 को दीवाली के दिन रात करीब 10 बजे धर्मराज खटीक सहित अन्य युवकों ने उनके समाज की छोटी-छोटी बच्चियों पर जलते हुए पटाखे फें के थे। जिस पर लोगों ने उन युवकों को डांट कर भगा दिया। फिर दूसरे दिन प्रार्थी प्रकाश चन्द्र, अभिषेक, महेश तीनों वल्लभनगर तहसील के सामने आए थे।
इतने में गांव के ही गोतम खटीक, अविनाश, कपिल, राजू, भेरूलाल, धर्मराज व कार्तिक आए। इनमें से राजू माली ने आते ही जान से मारने की नीयत से प्रकाश चन्द्र पर चाकू से वार कर दिया। जिससे उसके गर्दन और हाथ पर गहरा घाव हो गया। वहीं, धर्मराज ने अभिषेक के पीठ पर चाकू मारा। इसी तरह गोतम खटीक और कार्तिक ने भी मारपीट शुरू कर दी। इधर, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया।
*बाली विधायक राणावत के निवास पर ऐतिहासिक हुआ दीपावली महोत्सव, देखे विभिन्न वायरल VIDEO*
बाली विधायक राणावत के निवास पर ऐतिहासिक हुआ दीपावली महोत्सव, देखे विभिन्न वायरल VIDEO
*बाली विधानसभा के कॉग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा के निवास पर भी दीपावली महोत्सव की धूम रही*
बाली विधानसभा के कॉग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा के निवास पर भी दीपावली महोत्सव की धूम रही
ये भी पढ़े
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
ये भी पढ़े
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे