PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-प्रतापनगर थाना पुलिस ने 30 लाख रुपए बाजार कीमत का 439 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित एक स्कॉर्पियो कार जब्त की है। थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा नेशनल हाईवे 76 पर देबारी टी-पाइंट पुलिया पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। तभी एक तेज रफ्तार सफेद स्कॉर्पियो वहां पहुंची। उसे रोकने का इशारा किया लेकिन चालक ने स्कॉर्पियो को नहीं रोका। ऐसे में पुलिस ने तुरंत रोड स्टिक डालकर वाहन के टायर ब्रस्ट किए। स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़ भागने लगा।
थानाधिकारी भरत योगी और पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो चालक नाकाबंदी प्वाइंट से 500 मीटर दूर स्कॉर्पियो को छोड़कर भाग गया। चालक अंधेरे का फायदा उठाकर पहाड़ियों की तरफ भाग गया। इसके बाद स्कॉर्पियो को चैक किया तो उसमें 21 कट्टे भरे हुए थे। जिन्हें खोलकर देखा तो सभी में अवैध अफीम डोडा चूरा भरा मिला। 21 कट्टों का वजन कुल 439.13 किलोग्राम डोडा चुरा था। साथ ही तस्करी में उपयोग लिया वाहन भी जब्त किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी वाहन चालक की तलाश जारी है।