PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में ट्रेलर की टक्कर से रविवार रात 11:30 बजे बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। तीनों ईडाणा माता मंदिर में दर्शन कर घर लौट रहे थे। हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर भाग गया। ड्राइवर की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर तीनों युवकों के परिजन और ग्रामीण सोमवार को प्रदर्शन कर रहे हैं। मामला कुराबड़ थाना इलाके का है।
कुराबड़ थानाधिकारी चेल सिंह ने बताया- राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन तीनों की मौत हो चुकी थी। शवों को कुराबड़ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। परिवार के लोग हॉस्पिटल पहुंचे तो उन्होंने ड्राइवर की गिरफ्तारी नहीं होने तक पोस्टमॉर्टम करवाने से मना कर दिया।
हॉस्पिटल के बाहर मौके पर तहसीलदार बिजेंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य मदन सिंह कृष्णावत भी पहुंचे। परिजन और ग्रामीणों से समझाइश की कोशिश चल रही है।
ईडाणा माता मंदिर गए थे हादसे में उदयपुर के लालपुरा निवासी अजय (20) पुत्र भैरूलाल मीणा, बुढल गांव निवासी पुष्कर (24) पुत्र वालचंद मीणा और युवराज (20) पुत्र प्यारेलाल मीणा की मौत हो गई। तीनों बाइक से ईडाणा माता मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे। उदयपुर से कुराबड़ होकर लसाड़िया की तरफ ट्रेलर जा रहा था। ट्रेलर ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी। ट्रेलर ड्राइवर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
दो युवक चचेरे भाई थे
पुष्कर बीएसटीसी पास कर सरकारी टीचर की तैयारी कर रहा था। अजय बीए फाइनल ईयर में था। युवराज भी पढ़ाई कर रहा था। पुष्कर और युवराज चचेरे भाई थे।
रिश्तेदार गजेंद्र मीणा ने बताया- तीनों युवक आपस में दोस्त थे। पुष्कर और युवराज के पिता आपस में रिश्तेदार हैं। इस नाते दोनों का रिश्ता चचेरे भाइयों का था।