PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने गुजरात तस्करी कर ले जाई जा रही 25 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए उसमें से 235 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की।
थानाधिकारी भरत योगी ने बताया- शनिवार रात गश्त के दौरान ट्रक चालक पुलिस को देखकर तेज स्पीड में भागने लगा। पुलिस ने 2 किमी तक उसका पीछा किया। आरोपी वाहन चालक हाईवे से नीचे वाहन खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें से 235 कार्टन अंग्रेजी शराब के निकले। जिनकी अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपए है। पुलिस ने शराब और ट्रक को जब्त करते हुए अज्ञात आरोपी ड्राइवर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। साथ ही शराब तस्करी में शामिल अन्य व्यक्तियों पर भी कार्रवाई की जाएगी