PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर में स्कूल के दो विद्यार्थियों के झगड़े के कारण तनाव फैल गया तनाव के चलते तोड़फोड़ आगजनी पथराव प्रदर्शन किया गया पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शन कार्यों को खदेड़ा इसके बाद जिला कलेक्टर ने शहर में शांति के लिए धारा 163 लागू कर दी प्रशासन द्वारा शांति बहाली के कोशिश के बावजूद दोनों पक्षों में पथराव हो गया उसके बाद पुलिस भी सतर्क नजर आई और दोनों पक्षों को खदेड़ दिया शहर में अभी भी कई जगह तनावपूर्ण हालात है परंतु पुलिस प्रशासन की सक्रियता के चलते हालात काबू में आ रहे हैं
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने कहा कि यह बहुत बड़ी घटना है हमने स्थिति को देख कंट्रोल करने का प्रयास किया मेने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी बात की है अभी क्षेत्र में हालात कंट्रोल में है
जिला कलेक्टर ने कहा कि घायल की स्थिति स्थिर है डॉक्टर इसका बेहतर उपचार कर रहे हैं जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक 1 घंटे तक शहर में घूम कर शांति व्यवस्था के प्रबंध समझाइस करते नजर आए जिसके चलते अभी क्षेत्र में शांति बताई जा रही है कुछ थाना क्षेत्र में आग जनि की छूट-बूट घटनाएं हुई इसके अलावा ऐसी कोई घटना नहीं हुई है की पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़े जिला कलेक्टर ने शहरवासियो से अपील की की अफवाह पर ध्यान ना दे अगले दो-तीन दिन में हालात सामान्य कर दिए जाएंगे
घटना के बाद सांसद मन्ना लाल रावत विधायक ताराचंद जैन फूल सिंह मीणा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि समाज सेवक पुलिस और प्रशासनिक के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचकर घायल को दिए जाने वाले उपचार के बारे में जानकारी ली वह घायल की स्थिति से भी अवगत हुए
उदयपुर-उदयपुर में शुक्रवार को सरकारी स्कूल के दो स्टूडेंट के झगड़े के कारण तनाव के हालात हो गए हैं। लोगों ने शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ की और पथराव किया। एक गैरेज में खड़ी कारों को आग भी लगा दी। पुलिस ने लाठी चार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।
दरअसल, शहर के सरकारी स्कूल में एक स्टूडेंट ने दूसरे छात्र को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना सूरजपोल थाना क्षेत्र में सुबह 10:30 बजे की है।
घायल स्टूडेंट को टीचर महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना से आक्रोशित हिंदू संगठनों ने चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर एरिया की दुकानों को बंद करवा दिया है। एहतियात के तौर पर पुलिस के जवान तैनात हैं।
कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया- हमला कर फरार हुए नाबालिग छात्र को डिटेन कर उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जाएगी।
एक ही क्लास में पढ़ते हैं दोनों स्टूडेंट जिला शिक्षा अधिकारी लोकेश भारती ने बताया- दोनों नाबालिग की उम्र करीब 15 साल है। दोनों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भट्टियानी चौहट्टा में एक ही क्लास में पढ़ते हैं।
दोनों के बीच पहले क्या विवाद हुआ, इसके बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन, जब लंच हुआ तो दोनों के बीच स्कूल के बाहर झगड़ा हुआ।
इस झगड़े में एक स्टूडेंट ने दूसरे की जांघ में चाकू से दो-तीन वार कर घायल कर दिया। घायल स्टूडेंट चिल्लाने लगा तो टीचर दौड़कर बाहर आए।
बच्चे के परिजन को जब घटना की जानकारी मिली तो वे एमबी अस्पताल पहुंचे। यही नहीं, हिंदू संगठनों के लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचकर नारेबाजी की और घटना को लेकर आक्रोश जताया। हॉस्पिटल में पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है।
दोनों पढ़ाई में अच्छे हैं, कभी झगड़ते नहीं देखा
स्कूल की प्रिंसिपल ईशा धर्मावत ने बताया- लंच के करीब 5 से 7 मिनट बाद अचानक स्कूल के बाहर से कुछ छात्र चिल्लाते हुए दौड़कर अंदर आए। मैंने तुरंत बाहर जाकर देखा तो हैरान रह गई। स्टूडेंट घायल अवस्था में था। मेरी स्कूटी पर बैठाकर स्टाफ ने उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया।
दोनों छात्र पढ़ाई में अच्छे हैं। इससे पहले दोनों को स्कूल में कभी झगड़ते हुए नहीं देखा, न ही सुना। इस तरह की घटना ने हमें भी चौंका दिया।