PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
ट्रैक्टर बाइक भिडंत में बाइक सवार गंभीर घायल प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर रैपर
तखतगढ 7 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) गुरुवार दोपहर बाद आहोर तहसील के बेदाना गांव से नया खेड़ा रोड पर ट्रैक्टर और बाइक के भिड़ंत में बाइक सवार गंभीर घायल सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस पायलट हंसराज मीणा एवम ईएमटी गणेश ने मौके पर पहुंच घायल को राजकीय अस्पताल तखतगढ़ पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर रेफर किया है।
ईएमटी गणेश दास ने बताया कि गुरुवार दोपहर बाद करीब 4:00 बजे बेदाना गांव से नया खेड़ा कच्चे रूट पर एक ट्रैक्टर व बाइक भिडंत होने की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचे जहां गंभीर घायल बाइक चला के जबराराम पुत्र नगाराम मीणा को एंबुलेंस के जरिए राजकीय अस्पताल तखतगढ़ पहुंचाया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर रेफर किया गया है