PALI SIROHI ONLINE
टोंक-बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में स्थित भीलवाड़ा जिले में शनिवार देर रात से जमकर बारिश हुई है। बिगोद के करीबी कोठारी बांध छलकने के कगार पर पहुंच चुका है, और त्रिवेणी का गेज बढ़कर 3.10 मीटर हो गया है। त्रिवेणी के गेज के ओर बढ़ने की संभावना बनी हुई है
भीलवाड़ा जिले में हुई भारी बारिश का पानी शाम तक बीसलपुर बांध में पहुंचने की संभावना है। रविवार सुबह 6 बजे तक बांध का गेज 313.50 आर एल मीटर दर्ज किया गया। बीसलपुर बांध क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 16 एम एम बारिश दर्ज की गई है, जिससे सीजन की अब तक कुल बारिश 920 एम एम तक पहुंच गई है।
अभी बांध में कुल जलभराव का 64.18 प्रतिशत पानी भरा हुआ है, जो कि बांध के लिए एक सकारात्मक संकेत है। यह बारिश बीसलपुर बांध के जलस्तर में महत्वपूर्ण वृद्धि कर सकती है और स्थानीय जलवायु को बेहतर बना सकती है। बांध के भराव क्षेत्र में चौबीस घंटे के दौरान 16 एमएम बारिश दर्ज की गई है। पिछले दो तीन दिन से बीसलपुर में पानी की आवक कम हो गई थी, लेकिन अब यह आवक फिर से तेज हो गई है। लगातार पानी की आवक से लोगों में खुशी की लहर है। उल्लेखनीय है कि बीसलपुर बांध से जयपुर, दौसा, टोंक और अजमेर जिले को पानी की सप्लाई की जाती है। बांध में फिलहाल इन चारों जिलों के लिए एक साल का पानी उपलब्ध है।