PALI SIROHI ONLINE
टोंक। पुलिस ने फर्जी तरीके से महत्वपूर्ण दस्तावेज बनाने के मामले का खुलासा करते हुए एक मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है। आरोपी देशभर में दो दर्जन से अधिक शाखाओं के माध्यम से अब तक हजारों की संख्या में फर्जी दस्तावेज बना चुका है। वह महज 30 रुपए में आधार कार्ड में संशोधन, वाहन की आरसी, जन्म प्रमाण-पत्र, पैन कार्ड, लाइसेंस बनाकर देता था।
आरोपी जिले के दूनी के खरड़ा का झोपड़ा देवीखेड़ा निवासी नीरज कुमार मीना है। उसका एक दूसरा साथी भी है जो आधार ऑपरेटर है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। वह दूसरे राज्य का बताया जा रहा है। दूनी थानाप्रभारी हेमंत जनागल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी से लेपटॉप व आइफोन बरामद किए हैं।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने फर्जी दस्तावेज बनाए जाने की सूचना के बाद पुलिस की टीम बनाई। पुलिस ने बताया कि बहुत कम राशि में आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के साथ फर्जी व काल्पनिक आधार कार्ड, पैन एवं वाहन पंजीकरण दस्तावेज तैयार करता था। आरोपी पोर्टल का नाम बदल-बदल कर कार्य कर रहा था। पुलिस उससे पूछताछ में अन्य आरोपी के बारे में पता लगा रही है।