PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में करीब एक सप्ताह से बंद पड़ा बारिश का दौर बुधवार से फिर शुरू होगा। बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ और उदयपुर के सलूंबर में 1 इंच से ज्यादा बरसात दर्ज हुई।
इधर, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में आसमान साफ रहा। धूप के साथ उमस रही। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज राजस्थान के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट है। वहीं, 29 सितंबर तक अलग-अलग दिन बारिश का दौर चलेगा।
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात सज्जनगढ़ में 33 एमएम रिकॉर्ड हुई। बांसवाड़ा के ही सलोपत में 9, बागीदोरा 8, शेरगढ़ में 8, भरतपुर में 21, प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में 14, उदयपुर के सलूंबर में 29, दौसा के मंडावर में 7 एमएम बारिश दर्ज हुई।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि मानसून का आखिरी दौर शुरू हो गया है। ये 29 सितंबर तक जारी रहेगा। आज भी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।