
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
कल से श्री अडतालिस पारा मारु कुम्हार समाज सेवा संस्थान का तृतीय श्री श्रीयादे माताजी वार्षिक दो दिवसीय मेला का होगा शुभारंभ तैयारीयो अंतिम रूप देने में जुटे समाज बंधु, प्रवासियों का आगमन शुरू
तखतगढ 17 मई;(खीमाराम मेवाडा) राष्ट्रीय राजमार्ग 325 के मादड़ी चौराया स्थित अडतालिस पारा मारु कुम्हार समाज के छात्रावास प्रांगण में हर वर्ष की भांति अडतालिस पारा मारु कुम्हार समाज सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में विशाल तृतीय श्री श्रीयादे माताजी वार्षिक दो दिवसीय मेला महोत्सव बुधवार से होगा शुभारंभ जिस्को लेकर पारा मारु कुम्हार समाज सेवा संस्थान के समस्त पदाधिकारी विभिन्न तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। श्री अडतालिस पारा मारु कुम्हार समाज सेवा संस्थान के पदाधिकारीयो ने बताया कि एनएच 325 आहोर तहसील के मादड़ी चौराया पर समाज के छात्रावास प्रांगण में श्री अडनालिसा मारू कुम्हार समाज सेवा संस्थान संयुक्त तत्वावधान में श्री श्रीयादे माताजी के तृतीय 21 और 22 मई को दो दिवसीय मेला महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम रूप में चल रही है। मेले के प्रथम दिवस बुधवार रात्रि विशाल भजन संध्या आयोजित होगी। भजन संध्या के मंच पर राजस्थान के जाने-माने मशहूर भजन कलाकार जीवन बारोट एंड पार्टी और सुमेर बारोट एंड पार्टी सुमेरपुर द्वारा एक से बढ़कर एक सरिया दे माता के भजनों की प्रस्तुत किया देखकर श्रोताओं को मोहित करेंगे वही झांकी कलाकार कालू मारवाड़ी एवं सुनील मारवाड़ी विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां की प्रदर्शनी प्रस्तुत करेंगे।
इसी प्रकार गुरुवार को सुबह भामाशाह एवं अतिथियों का सम्मान किया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देव स्थान विभाग कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत होंगे महोत्सव के विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुमेरपुर उपखंड अधिकारी कालुराम कुम्हार अमृतलाल प्रजापत उपप्रधान, आहोर, जयन्तिलाल कुमावत सरपंच जोडा बिठुडा,छगनसिंह राजपुरोहित विधायक आहोर, सुजाराम प्रजापत निवर्तमान अध्यक्ष नगर पालिका, आहोर केसाराम कुमावत सरपंच, बालराई, मांगीलाल प्रजापत जिला परिषद् सदस्य, जालोर, नारायणलाल कुमावत जिला उपाध्यक्ष भाजपा पाली एवश्रीमती प्रेम कंवर सरपंच, ग्राम पंचायत दयालपुरा होंगे। मेले को लेकर गुजरात महाराष्ट्र कर्नाटक सहित अन्य प्रांतो में निवासरत प्रवासी बंदुओ का आगमन शुरू हो गया है