
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
विद्यार्थियों के लिए शीतल जल हेतु दो वाटर कूलर भेंट किए विद्यालय द्वारा भामाशाह का किया सम्मान
तखतगढ 23 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ के प्रतिष्ठित समाजसेवी और भामाशाह रमेश कुमार माणकचंद जैन चुंडा गली ने बुधवार को अध्यक्ष विद्या मंदिर विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए शीतल जल हेतु दो वाटर कूलर भेंट किए। इस अवसर पर प्रेरक विसाराम की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंध समिति राय गांधी आदर्श विद्या मंदिर से डॉ. चंदनमल गांधी, शिवलाल कुमावत,गणेशमल,समाज सेवी राम सिंह व समस्त आचार्य व आचार्या उपस्थित रहे।विद्यालय परिवार ने भामाशाह रमेश कुमार माणकचंद जैन चुंडा गली के इस योगदान के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उनके इस प्रयास से विद्यार्थियों को गर्मी के मौसम में शीतल जल उपलब्ध हो सकेगा।



