PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
वार्ड संख्या 5 में आवासीय प्लॉट पर अवैध रूप से मवेशी रखे जाने की शिकायत,वार्डवासियों ने जताई नाराज़गी, कार्रवाई की मांग।
तखतगढ़, 13 नवंबर (खीमाराम मेवाडा)।नगर पालिका मंडल तखतगढ़ के वार्ड नंबर 5 में स्थित चन्दनबाला नगर के निवासियों ने अधिशाषी अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपते हुए आवासीय प्लॉट पर अवैध रूप से मवेशी रखे जाने पर नाराज़गी जताई है।शिकायत में बताया गया है कि हरिसिंह पुत्र वगतावरसिंह के स्वामित्व वाले प्लॉट में परकाराम कुमावत द्वारा मवेशी रखे जा रहे हैं। इन मवेशियों के कारण गली में गंदगी, दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। साथ ही मवेशी अधिकतर समय गली में घूमते रहते हैं, जिससे राहगीरों और बच्चों के साथ हमेशा दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
वार्डवासियों ने बताया कि कई बार हरिसिंह व परकाराम से मवेशियों को आबादी क्षेत्र से बाहर रखने का आग्रह किया गया, लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।स्थानीय पार्षद देवाराम चौधरी ने भी वार्डवासियों के कहने पर इस संबंध में नगर पालिका को ज्ञापन भी सौंपा है। वार्ड के कई
निवासियों ने अधिशाषी अधिकारी से अनुरोध किया है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाए, एवं उन सभी मवेशियों को तत्काल प्रभाव से गौशाला में स्थानांतरित किया जाए ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके

