
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
विशाखा बनी विभाग छात्रा प्रमुख व यशपाल बना जिला संयोजक
तखतगढ 14 जून ;(खीमाराम मेवाडा) अखिल भारतीय विधार्थी परिषद जोधपुर प्रान्त का चार दिवसीय अभ्यास वर्ग शारदा बाल निकेतन बालिका विद्यालय नागौर में सम्पन्न हुआ । जिसमे विभिन्न सत्र के दौरान उत्तर पश्चिम क्षेत्रीय संगठन मंत्री अश्विन शर्मा ने सैद्धांतिक भूमिका , कार्य पद्धति व राष्ट्र पुननिर्माण में संघ की भूमिका पर प्रकाश डाला ।राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री एस . बालकृष्ण , देवदत्त जोशी ने विचार व्यक्त किए । अंतिम सत्र में प्रांत अध्यक्ष डॉ हीराराम ने घोषणा सत्र में आगामी विभाग प्रमुख , ज़िला प्रमुख व ज़िला संयोजक के दायित्वों की घोषणा की जिसमे पाली विभाग प्रमुख मोहन मीणा , विभाग छात्रा प्रमुख विशाखा सुथार , जिला प्रमुख तेजराज , जिला संयोजक यशपाल सिंह एव तखतगढ़ सुमेरपुर भाग संयोजक के रूप में रेणुका जोशी व बाली भाग संयोजक के रूप में विशाल सिंह को निर्वाचित किया ।
घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है इस मौके पर प्रांत कार्य समिति सदस्य साहिल माली ने बाली जिले की तरफ से दुपट्टा पहन कर स्वागत किया इस अवसर पर पूर्व जिला संयोजक तारा कुमावत , प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मनीष परमार और पूरी जिला समिति सदस्य उपस्थित रहे।
