
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
डीजे साउंड की धुन एवं नाचते गाते वरघोड़े में उमड़ी आस्था, भामाशाहों का हुआ सम्मान,संत शिरोमणि लिखमीदासजी महाराज का वार्षिक मेला एवं माली समाज सम्मेलन हुआ आयोजित भजन संध्या में कलाकारों ने बहाई भक्ति सरिता
तखतगढ 18 मई;(खीमाराम मेवाडा) सिर पर चुनरी सफा सफेद कमीज और धोती एवं राजस्थानी परिधानों में सज धज कर डीजे साउंड की धुन एवं बैण्ड बाजो की गुंजायमान के साथ ढोल थाली की झनकारो से नाचते गाते शाहीरथ मे सवार बोलीदाता के साथ विराजमान महात्मा फुले एवं सावित्रीबाई फुले की तस्वीरें का बेशक नजारा था। रविवार को तखतगढ़ के राजपुर रोड स्थित एक निजी वाडी में माली समाज नवयुवक संघ तखतगढ़ के तत्वावधान एवं संत शिरोमणि श्री मीरगाराम जी महाराज की पावन सानिध्य में हर वर्ष की भांति भक्त श्री लिखमीदास जी महाराज का वार्षिक मेला एवं माली समाज सम्मेलन को लेकर धुमथाम से वर्गोडा निकल गया। वरघोड़ा सुबह 9:00 बजे श्री कुंदेश्वर महादेव मंदिर से शुभारंभ होकर महाराणा प्रताप चौक से मैन बाजार होते हुए जवाहर चौक से नाग चौक पहुंचकर एक निजी वाड़ी में समापन हुआ। जहां माली समाज सम्मेलन में इस वार्षिक मेले के समस्त चढ़ावें के लाभार्थियों को माला और साफा पहनाकर और मोमेंटो प्रदान कर माली समाज द्वारा सम्मानित किया गया।
बाद महा प्रसादी का लुफ्त उठाया रात्रि में विशाल भजन संध्या के मंच पर किशन माली एंड पार्टी मांडल के कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज से एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतिया देखकर श्रोताओं को मोहित किया। इस मौके पर माली समाज अध्यक्ष गणपत माली सोवटिया भूराराम माली रमेश माली पूर्व सहव्रत सदस्य पेमाराम माली नगर पालिका स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश माली जवानमल माली कन्हैयालाल भाटी मुकेश परिहार प्रवीणसिंह टीकमाराम भाटी श्री महात्मा ज्योतिबा फुले मंच अध्यक्ष हंसमुख माली अशोक सोलंकी रतनलाल भाटी थानाराम भाटी साहिल माली महेंद्र देवड़ा अल्पेश माली सुरेश सोलंकी एवं समस्त प्रवासी माली समाज भाई बंधु मौजूद रहे।
