PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़-खड्डे में फंसा ट्रैक्टर टोली, विद्युत पोल से टकराने से बाल-बाल बचा बड़ा हादसा टला
तखतगढ़ कस्बे के नाग चौक स्थित मैन सर्किल पर लंबे समय से पानी पाइप लाइन लिकेज के लिए खोदा खड्डे मे गुरुवार को एक बारगी बड़ा हादसा होते-होते टल गया अन्यथा पास में ही खड़े एक बिजली पोल भी चपेट मे आकर न जाने कितने परिवारों की चिराग बुझ सकती थी।
स्थानीय नगर वासियों ने बताया कि इसी विद्युत पोल के पास लंबे समय से पाइपलाइन लिकेज होने के कारण नगर पालिका कार्मिकों द्वारा लीकेज को दुरुस्त करने के बाद खड्डे में मात्र मिट्टी भरी हुई थी। जहां शुक्रवार दोपहर बाद राहत गुजरते ट्रैक्टर ट्रॉली उसी लीकेज की जगह घंस कर खड्डे में फंस गया। जबकि पास में ही खड़े विद्युत पोल से बाल बाल बच गया अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। और जेसीबी मशीन की सहायता से ट्रैक्टर टोली को खींचकर बाहर निकाल कर राहत की सांस ली। नगर वासियों ने बताया कि खड्डे को सही ढंग से बंद करने के लिए कई मर्तबा नगर पालिका प्रशासन को अवगत करवाया लेकिन किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया।