PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
लंबीपिपलिया सहित अन्य विद्यालयों में स्कूली छात्रों ने किया सूर्यनमस्कार।
तखतगढ 3 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) प्रदेश भर में सोमवार को सूर्य सप्तमी के पूर्व दिवस पर सरकारी और निजी विद्यालयों ने कीर्तिमान रचा है।सोमवार को पूरे प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बच्चे, टीचर्स और आम लोग एक साथ सूर्य नमस्कार कर योग अपना कर स्वस्थ्य जीवन का संदेश दिया।सिरोही जिले के समस्त सरकारी व निजी विद्यालयों में सोमवार को विद्यार्थियों,अभिभावकों एवं शिक्षकों द्वारा योग व स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से सूर्यनमस्कार करवाया गया
सिरोही जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाड़ोली,ऊंदरा,विरवाड़ा,केरलापादर,लम्बीपिपलिया सहित समस्त विद्यालयों में सूर्यनमस्कार करवाया गया।जिले के लंबीपिपलिया विद्यालय में संस्थाप्रधान महेंद्र कुमार,शिक्षक मोहन लाल,अध्यापिका केसर मेघवाल द्वारा बच्चो को योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं शारिरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर योग के फायदों के बारे में बताया।