PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
नववर्ष के उपलक्ष में दावत-ए-हल्दी रस्म के साथ व्यापार एवं उद्योग मंडल का स्नेह मिलन समारोह आयोजित
भामाशाह का किया सम्मान मंडल की ओर से सीएससी तखतगढ़ में दो सीलिंग पंखे चार कुर्सियां देने की घोषणा
तखतगढ 8 जनवरी (खीमाराम मेवाडा) बुधवार रात्रि नेहरू रोड स्थित आई माता वडेर मंदिर प्रांगण में व्यापार एवं उद्योग मंडल के संयुक्त तत्वावधान में नववर्ष के उपलक्ष्य में दावत-ए-हल्दी कार्यक्रम के साथ विशाल स्नेह मिलन समारोह का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ धूमधाम के किया गया। बुधवार देर शाम 6 बजे व्यापार एवं उद्योग मंडल के तत्वावधान में अध्यक्ष चंपालाल कुमावत की उपस्थिति में आई माता वडेर को प्रसाद का भोग लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भूपेंद्र जोशी ने कहां बताया कि पूर्व में आयोजित मंडल की जनरल बैठक में भामाशाह मंछाराम पाडीवा द्वारा हल्दी कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की गई थी। कार्यक्रम के शुभारंभ पर अध्यक्ष चंपालाल द्वारा भामाशाह मंछाराम पाडीवा का माला पहनकर जोरदार स्वागत के साथ सम्मान किया। इस दौरान नगर व व्यापार से जुड़े कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। समारोह के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष चंपालाल कुमावत द्वारा मंडल की तरफ से
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतगढ़ को चार कुर्सियां, दो सीलिंग पंखे तथा पारसमल लोहार की ओर से एक स्टैंडिंग पंखा भेंट करने की घोषणा की गई। स्नेह मिलन समारोह के अवसर पर व्यापार एवं उद्योग मंडल की कार्य समिति एवं सतर्कता समिति का भी विस्तार किया गया। तत्पश्चाप सभी व्यापारियों ने सामूहिक रूप से दावत ए हल्दी भोजन किया गया।
गौ रक्षक सेवा समिति को गौ सेवा के लिए राशि संग्रह कर की भैट
समारोह के दौरान गौ रक्षा सेवा समिति तखतगढ़ के सदस्य डैनी राठौर ने व्यापारियों के बीच अपनी बात रखते हुए नगर में गौ सेवा के लिए थ्री-व्हीलर टेंपो की आवश्यकता से अवगत कराया तथा इसके लिए सहयोग राशि की अपील की। साथ ही आगामी दिनों महाराणा प्रताप चौक पर आयोजित होने वाली एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या को लेकर मंडल अध्यक्ष चंपालाल को आमंत्रण पत्रिका सुपुर्द की गई। इस अवसर पर समस्त व्यापारियों ने सामूहिक राशि का संग्रह कर 10,500 नकद राशि को भक्तों को भेट की गई व्यापार एवं उद्योग मंडल ने गौ रक्षक सेवा समिति को आश्वस्त किया कि नगर हित में किए जा रहे सेवा कार्यों में मंडल निरंतर सहयोग करता आया है। और आगे भी पूरा सहयोग दिया जाएगा।
इस अवसर पर व्यापार एवं उद्योग मंडल के अध्यक्ष चंपालाल कुमावत भंवरलाल लोहार रूपाराम प्रजापत नवीन भाई प्रजापत फूलचंद लखारा विनोद सोलंकी पंकज परिहार भूपेंद्र जोशी मनरूप सुथार रमेश राठौड़ अमृत सुथार एवं समस्त पदाधिकारी, सदस्यगण सहित सैकड़ो की तादात में व्यापारी उपस्थित रहे।



