PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल का मदुरै प्रवासियों ने किया सम्मान,तिरुचिरापल्ली से भगत की कोटि ट्रेन का मदुरै तक विस्तार करने की माँग का ज्ञापन सौपा ।
तखतगढ 8 जनवरी (खीमाराम मेवाडा) सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल का मदुरै आगमन पर मदुरै प्रवासी राजस्थानी समाज की और से स्वागत सत्कार किया । प्रवासी संगठन प्रवक्ता दिनेश सालेचा ने बताया कि बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल का रेल्वे सबंधी संसदीय स्थायी समिति के अध्ययन दौरे के दौरान मदुरै आगमन पर यहां मदुरै प्रवासी राजस्थानी समाज के लोगों ने साफा, माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत कर सम्मान किया । आयोजित कार्यक्रम में अनेक समाज के गणमान्य लोगों से सांसद को प्रवासियों की माँग मदुरै से सीधी रेल सेवा जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर आदि के लिए अन्य शहरों से मदुरै तक विस्तार करना सहित अनेक विषयों से अवगत कराया । सांसद ने राजस्थानी समाज की इस महत्वपूर्ण मांग को अतिशीघ्र रेल मंत्री को अवगत करवाकर शीघ्र ही
मदुरै के आस पास स्टेशनों से संचालित रेल सेवा को मदुरै तक विस्तार करने का आश्वासन दिया इससे पूर्व सांसद ने परिवार सहित मदुरै स्थित मीनाक्षी मन्दिर में मीनाक्षी देवी की पूजा अर्चना की । इस दौरान मोहनलाल चौधरी, नेनमल कोठारी, पुनमाराम प्रजापत, प्रकाश चौधरी, लाधुराम विश्नोई, रूपाराम ड़ऊकिया, पंकज कोठारी, दिनेश सालेचा, मुकेश चारण, श्रीपाल हरण, दिलखुश बाफना, लक्ष्मण चौधरी,गोविंदराम, देवीलाल चौधरी, समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।


