
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
एनएच 325 पर कई महीनो से बंद पड़ी रोड लाइटो के समाचार प्रकाशित से जिम्मेदार हो रहे आगबबूला फोन तक नहीं कर रहे रिसीव,सेफ्टी इंचार्ज बोले प्रस्ताव भेजा है दिल्ली से पारित होकर आने के बाद जलेगी हाईवे की लाइटे
तखतगढ 18 जुलाई;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगर पालिका से गुजरा सांडेराव से पचपदरा राष्ट्रीय राजमार्ग 325 के सेफ्टी अधिकारियों की घोर लापरवाही या फिर अनदेखी के कारण पिछले लंबे समय से एनएच 325 के तखतगढ़ मुख्य चौराहे की केबल फॉल्ट होने से सभी फालना रोड से लेकर जालौर रोड पावटा सर्कल तक सभी रोड लाइट बंद हालत में मात्र एक खिलौना बनकर कबाड़ बन चुकी है। लेकिन इस हाईवे का कोई धणी धोरी नहीं है।
एनएच 325 पर कई महीनो से बंद पड़ी रोड लाइटो के समाचार प्रकाशित से जिम्मेदार भी शायद आगबबूला होने से फोन तक रिसीव नहीं कर रहे। और रिसीव करते भी है तो हैलो कर फोन काट दिया जाया है।
जबकी एनएच 325 सेफ्टी इंचार्ज बोले प्रस्ताव भेजा है दिल्ली से पारित होकर आने के बाद हाईवे की लाइटे शुरु हो सकेगी। दरअसल इन दिनो हाइवे की रोड लाइट कई महीनो से बंद होने के कारण अब मानसून के दौरान हाईवे पर रात्रि के समय घोर अंधेरे में आवागमन करने वाले वाहन चालकों एवं राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। की आए दिन बेकसूर लोग या फिर बेसहारा पशु हादसा का शिकार बनते जा रहे हैं। जबकी नेशनल हाईवे 325 निर्माण के दौरान पाली जालौर की सीमा पर बने ट्रक ले पर दोनों साइडों पर लगाई गई रोड लाइटे रखरखाव के अभाव में आज दिन तक नहीं जली जहा दोनों साइड में बनाए गए सुविधा केंद्र पर भी राहगीरों के लिए कोई सुविधा नहीं है। इन सुविधा केंद्र पर लगी पानी की टंकियां और दरवाजे भी गायब और अंदर भी गंदगी का आलम बना हुआ है।
ऐसे में अब मानसून की बरसात के दौरान संपूर्ण हाईवे पर अंधेर नगरी चौपट राजा का नजारा बनने से रात्रि के समय आवागमन करने वाले वाहन चालकों एवं राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लगातार समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित के जरिए विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करवाया जाता है लेकिन फिर भी अधिकारियों के आंखों की जू तक नहीं हिल रही इस गंभीर समस्या को लेकर शुक्रवार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी के जिम्मेदार सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्स ई एन पाली से राय जानने के लिए दो-तीन बार मोबाइल फोन करने पर एक बार हेलो कर फोन काट दिया जाता है लेकिन बाद में फोन रिसीव करने को कतरा रहे हैं।
— इनका कहना है, नेशनल हाईवे 325 की बंद पड़ी रोड लाइटों को लेकर विभाग द्वारा प्रस्ताव दिल्ली भेजा गया है दिल्ली से प्रस्ताव पारित होने के बाद ही सभी लाइटों को शुरू करवा दी जाएगी।
‐- श्याम जी तापड़िया सेफ्टी इंचार्ज एनएच न 325