PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
संघवी केसरी राउमावि तखतगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना+2 स्तर के द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन
तखतगढ 31 अक्टूबर (खीमाराम मेवाडा) शुक्रवार को कस्बे के पुराना बेदाना मार्ग स्थित संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना+2स्तर के द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आगाज प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह तंवर द्वारा माँ सरस्वती के माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करने के साथ किया गया। पूजन के बाद प्रार्थना सत्र का आयोजन किया गया। प्रार्थना के बाद समस्त स्वयंसेवकों के पांच ग्रुप बनाये गए।जिनको विद्यालय परिसर के अलग-अलग भागों की सफाई की जिम्मेवारी दी गई।
स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय परिसर की सफ़ाई की गई। पर्यावरण संरक्षण के लिए आज स्वयं सेवकों ने 360 इको ब्रिक्स तैयार की। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रंगोली व चार्ट का निर्माण किया गया । वैश्विक स्तर पर राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्थानीय पुलिस थाना तखतगढ के सहायक उपनिरीक्षक जसाराम व हेड कांस्टेबल पदमाराम द्वारा स्वयं सेवकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया ।जनजातीय गौरव वर्ष के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम की श्रृंखला में भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी वह शिक्षाओं से स्वयं सेवकों को अवगत करवाया गया।
स्वयंसेवकों को अल्पाहार में मिष्टान्न व समोसा दिया गया। अल्प विश्राम के बाद खेल का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह तंवर ने पर्यावरण संरक्षण के पर प्रकाश डाला। प्राध्यापक ब्रजेश सिंह यादव, दलवीर सिंह, प्रवीण कुमार सांवल राम, भगवत सिंह एवम प्रीतम कुमार ने विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार ढाका ने सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।




