
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सैनिक बस्ती वार्ड नंबर 23 गली नंबर 2 में पानी की भारी किल्लत
खाली मटके लेकर महिलाएं पहुंची नगरपालिका लगाए हाय-हाय के नारे
तखतगढ 10 जून;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र की सैनिक बस्ती के वार्ड नंबर 23 गली नंबर दो मैं पिछले दो महीनों से पानी की भारी किल्लत से हाहाकार मचा हुआ है। मंगलवार को आक्रोशित वाड़ॅवासी महिलाएं हाथों में खाली मटका लेकर नगर पालिका कार्यालय पहुंची। लेकिन अधिशासी अधिकारी मौजूद नहीं होने से महिलाओं ने अधिशासी अधिकारी कक्ष के बाहर ही हाय हाय के नारे लगाए। आक्रोशित महिलाओं ने बताया कि सैनिक बस्ती के वार्ड नंबर 23 गली नंबर दो मैं पिछले दो महीनों से पानी की बूंद भी नसीब नहीं हो रही। जहां नगर पालिका द्वारा 2 दिन में मात्र एक टैंकर पहुंचता है।
उससे भी मात्र एक बाल्टी पानी ही मिल रहा है। महिलाओं ने बताया कि यह समस्या आज से नहीं है करीबन 10 वर्षों से इस गली में मात्र 60 फीट पाइप लाइन बदलने के अभाव में हमेशा गर्मियों की सीजन में पानी की भारी किल्लत रहती है। जिसको लेकर कई मर्तबा नगर पालिका प्रशासन को अवगत करवा चुके हैं। लेकिन यह सब कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पाइप बदलने से कतरा रहे हैं। लेकिन अधिशासी अधिकारी उपस्थित नहीं होने के कारण आखिर महिलाएं करीबन 1 घंटे बाद घर की और रवाना हुई।
— मौका निरीक्षण का पाइप लाइन बदलवाते हैं, अधिशासी अधिकारी मगराज चौधरी ने बताया कि सैनिक बस्ती की महिलाएं नगर पालिका पहुंची थी लेकिन मैं किसी कार्य में व्यस्त होने के कारण अभी पहुंच रहा हूं मैं कर्मचारियों को मौके पर भेजा है। फिर भी मैं स्वयं वार्ड नंबर 23 गली नंबर 2 में निरीक्षण कर हाथों हाथ पाइप बदलवाने की कार्रवाई करूंगा

