
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
मुनि श्री हिमांशुकुमारजी की निश्रा में योग शिविर सम्पन्न हुआ
तखतगढ 24 मई;(खीमाराम मेवाडा) चेन्नगानूर केरल मे आचार्य श्री महाश्रमणजी के शिष्य मुनि श्री हिमांशु कुमार जी जिनका आगामी चातुर्मास मदुरै में होना निश्चित होने के बाद मुनिश्री केरल में कालीकट, एर्नाकुलम की यात्रा करते हुए, अभी मदुरै की तरफ गतिमान हैं। रास्ते में प्रवास स्थल केरल के चेन्नगानूर में आरएसएस प्रमुखालय में योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। मदुरै जे.टी. एन. प्रतिनिधि अशोककुमार जीरावला ने बताया कि मुनिश्री के सान्निध्य में आरएसएस के सेवकों ने शिविर में सहभागिता दर्ज की। मुनिश्री ने ध्यान के माध्यम से तनाव और क्रोध के ऊपर नियंत्रण के उपाय बताएं। उन्होंने योग के कुछ आसान एवं सही आसनों के बारे में उपस्थित लोगों को समझाया। उपस्थित सदस्यों ने मुनिश्री के दर्शन कर मंगल पाठ सुनकर आशीर्वाद लिया । कार्यालय के सचिव हरि का मदुरै तेरापंथ सभा की तरफ से धन्यवाद व आभार प्रकट किया गया।
कार्यक्रम में मदुरै तेरापंथ सभा अध्यक्ष गौतमचन्दजी गोलेछा ,तेरापंथ ट्रस्ट अध्यक्ष ओमप्रकाशजी,श्रवणकुमार बोथरा,बिपिन बोथरा,नितेश कोठारी सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। इससे पूर्व आरएसएस केरल के कार्यकारी अध्यक्ष ए. एम.कृष्णन ने मुनिश्री के दर्शन किए । मदुरै सभा द्वारा सभी सदस्यों साहित्य व शॉल प्रदान की गई ।
