
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ
तखतगढ़ नगर के प्राचीन श्री कुंदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में श्रवण के दूसरे सोमवार को महिलाएं कर रही थी भजन कीर्तन
अचानक मंदिर प्रांगण में वर्षों पुराना कुआ ढहने से मची अपरा तफरी, कोई जनहानि नहीं हुई
मंदिर निर्माण के दौरान वर्ष 2009 में कुए को ढका था,बाद 2010 में हुई थी प्राण प्रतिष्ठा
भजन कीर्तन के दौरान नलकूप पर पानी के लिए जा रही महिला के जाते ही ढह गया कुआं बाल बाल बच्ची महिला
सूचना के बाद मंदिर कमेटी के अध्यक्ष उम्मीदमल रावल नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नाम व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र चांदोरा, पूर्व पार्षद हीरसिंह दिनेश कुमावत राम सिंह पीराराम कुमावत संहित कई नगर वासी मौजूद रहे
अब मंदिर कमेटी एवं नगर वासियों ने हमेशा के लिए मिट्टी भरकर कुएं को बंद करने का लिया निर्णय
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ
तखतगढ़ नगर के प्राचीन श्री कुंदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में श्रवण के दूसरे सोमवार को महिलाएं कर रही थी भजन कीर्तन
अचानक मंदिर प्रांगण में वर्षों पुराना कुआ ढहने से मची अपरा तफरी, कोई जनहानि नहीं हुई मंदिर निर्माण के दौरान वर्ष 2009 में कुए को ढका था,बाद 2010 में हुई थी प्राण प्रतिष्ठा भजन कीर्तन के दौरान नलकूप पर पानी के लिए जा रही महिला के जाते ही ढह गया कुआं बाल बाल बच्ची महिला
सूचना के बाद मंदिर कमेटी के अध्यक्ष उम्मीदमल रावल नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नाम व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र चांदोरा, पूर्व पार्षद हीरसिंह दिनेश कुमावत राम सिंह पीराराम कुमावत संहित कई नगर वासी मौजूद रहे अब मंदिर कमेटी एवं नगर वासियों ने हमेशा के लिए मिट्टी भरकर कुएं को बंद करने का लिया निर्णय