PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पीएमश्री रा.बा.उ.मा.वि. तखतगढ़ में मेन्टर मेन्टी कार्यशाला आयोजित
तखतगढ 15 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) नगर के पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतगढ़ में बुधवार को सत्र 2024-25 की मेन्टर मेन्टी कार्यशाला आयोजित की गई। विद्यालय के सभा भवन में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मेन्टर के रूप में चन्द्र प्रकाश जायसवाल मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पाली एवं सोहन भाटी सहायक निदेशक सीडीईओ पाली की उपस्थिति मे हुआ।
प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि पीएमश्री विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के मार्गदर्शन एवं उपयोगी विषय वस्तुओं पर चर्चा करने हेतु सत्र में दो बार मेन्टर मेन्टी कार्यशाला आयोजित करने का प्रावधान है उसी के अन्तर्गत यह विद्यालय की द्वितीय कार्यशाला थी। मुख्य अतिथि श्री चन्द्र प्रकाश जायसवाल ने उपस्थित छात्राओं को जेण्डर एक्विटी के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि आज बालिकाएं समाज में हर क्षेत्र में अपने पूर्ण आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकती है आपको केवल अपने ज्ञान और किसी एक विशिष्ट कौशल में दक्षता हासिल करना जरूरी होता है।
उन्होनें आगामी बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों का भी मार्गदर्शन किया। उपस्थित विद्यार्थियों में परीक्षाओं के सम्बन्ध अपनी जिज्ञासाओं को भी प्रकट किया जिस पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उनका विस्तार से न केवल मार्गदर्शन किया गया बल्कि उनका मनोबल भी बढ़ाया गया। विशिष्ट अतिथि सोहन भाटी ने विद्यार्थियों को एक जागरूक नागरिक बनते हुए समाज में नशामुक्ति के विरूद्ध मुहिम चलाने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होनें माननीय जिला कलक्टर के मंशानुरूप मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं नशा मुक्ति हेतु जिले में नवाचार स्वरूप आयोजित की जानी वाली प्रतियोगिताओं में भी अधिकाधिक भाग लेने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के अन्त में उपप्राचार्य छगनलाल सुथार ने सभी आगुन्तक अतिथियों एवं निर्णायकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के व्याख्याता रिंकु लाल सोनी, प्रियंका चौहान, वरिष्ठ अध्यापक शोभा मीणा अध्यापक शैलबाला शर्मा, तरूण ओझा, राजेश कुमार, जितेन्द्र कुमार नामा तथा शारीरिक शिक्षक लोकेन्द्र सिंह देवड़ा उपस्थित रहे।