PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
कांग्रेस ने मनरेगा में गांधी नाम से किया वोट बैंक का खेल है=कैबिनेट मंत्री कुमावत।
तखतगढ 21 दिसंबर (खीमाराम मेवाडा) रविवार को तखतगढ़ में आयोजित कुमावत समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे स्थानीय विधायक एवं राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास जनता को बताने के लिए कोई ठोस उपलब्धि नहीं है, इसलिए वह झूठे आरोप और भ्रम फैलाने का काम कर रहा है।
मनरेगा पर बयान:महात्मा गांधी मनरेगा योजना के नाम परिवर्तन के सवाल पर मंत्री कुमावत ने कहा कि भगवान श्रीराम सभी के आदर्श हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने महात्मा गांधी के नाम का उपयोग केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए किया, जबकि वर्तमान सरकार जनभावनाओं और सांस्कृतिक मूल्यों के अनुरूप फैसले ले रही है।
कमीशन के आरोप:विधायकों पर 40 प्रतिशत कमीशन के आरोपों को लेकर मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तत्काल जांच कमेटी गठित की है। विधायक निधि से जुड़े कथित भ्रष्टाचार की जांच सदाचार कमेटी कर रही है और रिपोर्ट के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
बाइट 1 कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत राजस्थान सरकार।

