
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
कल होगा भक्त श्री लिखमीदास जी महाराज का वार्षिक मेला एवं माली समाज सम्मेलन
तखतगढ 17 मई;(खीमाराम मेवाडा) रविवार को तखतगढ़ के राजपुर रोड स्थित एक निजी वाडी में माली समाज नवयुवक संघ तखतगढ़ के तत्वावधान एवं संत शिरोमणि श्री मीरगाराम जी महाराज की पावन सानिध्य में हर वर्ष की भांति भक्त श्री लिखमीदास जी महाराज का वार्षिक मेला एवं माली समाज सम्मेलन आयोजित होगा।
कार्यक्रम के अनुसार रविवार सुबह 9:00 बजे प्राचीन मंदिर श्री कुंदेश्वर महादेव मंदिर से विशाल बरगोड़ा निकल जाएगा। और रात्रि विशाल भजन संध्या के मंच पर गायक कलाकार किशन माली एंड पार्टी मांडल अपनी मधुर आवाज में भजनों की तृतीय देंगे वही सम्मान सम्मेलन के अतिथि गण नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत,उपाध्यक्ष मनोज नामा सहित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे


