PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
लोकसेवक के सेवानिवृत्ति होने के उपरांत भी आय से अधिक संपत्ति मामले में या फिर भ्रष्टाचार में लिप्त होकर अन्य को फायदा पहुंचाने की भी शिकायत कर सकते हैं — डुखिया
भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूक अभियान को लेकर जन संवाद आयोजित,नगर वासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने खुलकर दर्ज करवाई शिकायतें
तखतगढ 17 नवम्बर (खीमाराम मेवाडा) सोमवार को राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के विरूद्ध ” जीरो टोलरेन्स की नीति” को सूचारू रूप से लागू करने की मंशा के अनुरूप पुरे प्रदेश में आमजन को भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूक करने के उदेश्य से ” चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान” के तहत नगर पालिका तखतगढ के संयुक्त तत्वावधान में दोपहर 03.00 बजे भ्रष्टाचार ब्यूरो प्रथम पाली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र डूकिया की अध्यक्षता में विशेष जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र डूकिया मैं कहां की राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के विरूद्ध ” जीरो टोलरेन्स की नीति” को सूचारू रूप से लागू करने की मंशा के अनुरूप पुरे प्रदेश में आमजन को भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूक करने के उदेश्य से ” चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान” के तहत तहत आज तखतगढ़ में आम जनता से जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
जिसमें किसी भी विभाग के लोक सेवक द्वारा कार्यों को करवाने में घूस मांगने या फिर पद का दुरुपयोग करने वाले भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध एसीबी कार्यालय के हेल्प नंबर पर शिकायत दर्ज करावे। उन्होंने कहा कि किसी लोक सेवक के सेवानिवृत्ति होने के उपरांत भी आय से अधिक संपत्ति मामले में या फिर भ्रष्टाचार में लिप्त होकर अन्य को फायदा पहुंचाने जैसे मामले भी हेल्पलाइन पर दर्ज करवा सकते हैं। और शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा। साथ ही
भ्रष्टाचार रोकथाम, शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया, सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता व आमजन की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की रिश्वत मांगने या किसी कार्य में अनियमितता की स्थिति में आमजन निः संकोश एसीबी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। मौके पर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र डुकिया ने जन संवाद के दौरान भ्रष्टाचार को लेकर आम जन राय जानी जिस पर आरटीआई कार्यकर्ता रामचंद्र जीनगर ने पुलिस थाने के पीछे आम रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर सवाल खड़े कर दिए उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद कलेक्टर के आदेश पर नगर पालिका द्वारा रेड क्रॉस लगाने के उपरांत भी भ्रष्टाचारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पूर्व पालिका अध्यक्ष अंबा देवी रावल एवं अर्जुन सिंह राणावत ने तालाब की अगोर भूमि पर बने अवैध पट्टे के मामले को लेकर फिर शिकायत दर्ज करवाई है।
कार्यक्रम में नायब तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल, डिस्काम तखतगढ़ सहायक अभियंता विक्रम सिंह एवं कनिष्ठ अभियंता निकिता चौधरी, पालिका अधिशासी अधिकारी मगराज चौधरी, पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष अंबादेवी रावल, आरटीआई कार्यकर्ता रामचंद्र जीनगर, पार्षद भंवर मीना, राजेश कुमावत सहित कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया, सभी ने भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए जनभागीदारी पर जोर दिया


