
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़-विवेकानंद बस स्टैंड परिसर में संचालित चाय की दुकान मलिक को बातों में उलजाकर गल्ले से नकद 20 हजार निकल हुआ फरार,
सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, नामजद दी रिपोटॅ पुलिस जुटी जांच में
तखतगढ 25 मई;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे के स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड परिसर में संचालित एक चाय की दुकान पर दो दिन पूर्व रात्री के समय एक यवक ने मलिक को बातों में उलजाकर गल्ले से नकद 20 हजार निकाल कर फरार फरार भी हो गया। लेकिन उस वक्त मालिक को भी भनक नही लगी।
रविवार को जब मालिक ने गल्ले मे रखे पैसो का हिसाब मिलाया तो रूपये 20 हजार गायब मिले उन्होंने ने तुरंत दुकान मे लगे सीसीटीवी फुटेज खेगाला तो आरोपी मलिक को बातों में उलजाते हुए गल्ले से रुपए निकलते हुए कैमरे मे कैद हो गया। दुकान मालिक कालुराम पुत्र फगलुराम जाति-देवासी निवासी- खारसीया वास ने पुलिस थाना तखतगढ़ में सीसीटीवी फुटेज सहित नामजद रिपोर्ट दी है।


