PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
नेता प्रतिपक्ष के प्रयास से लंबे समय से क्षतिग्रस्त सड़क अब सीसी रोड निर्माण कार्य हुआ शुभारंभ
तखतगढ 26 नवम्बर (खीमाराम मेवाड) नगर पालिका क्षेत्र के नाग चौक स्थित मामाजी गली के सामने देवासियों के वास में लंबे समय से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में गढ़ों में तब्दील सड़क मोहल्ले वासियों के लिए जी का जंजाल बन चुकी थी आखिर बुधवार को तखतगढ़ नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अनराज मेवाड़ा के प्रयासों से देवासियों के वास में लंबे समय से क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से राहत मिलने की उम्मीद जाग उठी है।
बुधवार को नेता प्रतिपक्ष अनराज मेवाड़ा और मोहल्ले वासीयो ने धरती माता को नारियल और अगरबत्ती जलाकर पूजा अर्चना कर रोड निर्माण का शुभारंभ करवाया जिसमें वार्ड वासियों ने नेता प्रतिपक्ष अनराज मेवाड़ा और अधिशासी अधिकारी को लंबे समय से चल रही समस्या का समाधान करने के लिए धन्यवाद दिया इस सड़क का निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया संवेदक गजानन कंट्रक्शन बीकानेर को दिया गया है। अब जल्द ही सीसी सड़क का निर्माण होगा इस मौके पर नगर पालिका के कनिष्क अभियंता आकाश त्रिवेदी, फूटरमल सुथार, भोपा जी सवाराम देवासी, रुपाराम सुथार, पेमाराम चौधरी, भरत चौधरी, राजू राम देवासी, एडवोकेट सरवन चौहान, अर्जुन हीरागर, राकेश परमार सहित मोहल्ले वासी उपस्थित रहे
