
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
खबर का असर
चार दिनो मे सभी 32 सीसीटीवी कैमरे हुए शुरू, पुलिस के लिए राहत परी खबर
तखतगढ में सभी सीसीटीवी कैमरे बंद अपराधियों तक कैसे पहुंचे पुलिस समाचार प्रकाशित के बाद प्रशासन ने 17 जुलाई शुरू करवाया था कार्य
तखतगढ 20 जुलाई ;(खीमाराम मेवाडा) नगर पालिका प्रशासन द्वारा लाखों रुपए खर्च कर लगाए गए नगर में सभी कैमरे लंबे समय से बंद हालत में होने से नगर में आए दिन हो रही चोरियो को लेकर अपराधी पुलिस पकड़ से दूर भाग रहे हैं।पुलिस अपराधियों पर पहुंचे तो कैसे पहुंचे। सब की पुलिस थाने में लगे एलसीडी में 23 में से मात्र 7 कैमरे ही शुरू होने पर लगातार समाचार प्रकाशित करने के बाद नगर पालिका प्रशासन हरकत में आया और 17 जुलाई गुरुवार को मुख्य चौराहा से लेकर महाराणा प्रताप चौक, पावटा सर्कल गौरव पथ रोड तक सीसीटीवी कैमरा को शुरू करने की कार्रवाई देर रात तक जारी रहा।
और चौथे दिन सभी 32 कैमरो को सुचारु रूप से शुरु दिए है। यह है कि 7-8 जुलाई की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों की गैग ने श्री कुंदैश्वर महादेव मंदिर के बगीची साइट के अंदर प्रवेश कर पहले सीसीटीवी कैमरो के कनेक्शन कांटे और बाद में लाइट बंद कर मंदिर के मुख्य दानपत्र को तोड़कर नकदी निकाल भागने में सफल होकर मात्र 100 मीटर की दूरी पर तालाब की पाल स्थित शीतला माता मंदिर के ताले तोड़कर दो में से एक दानपत्र में नकदी निकालने में सफल हुए लेकिन दूसरे में असफल होकर भाग निकले थे। हालांकि पुलिस ने अन्य तकनीकी सहायता से 48 घंटे में इन चोरियो का खुलासा भी कर दिया। लेकिन नगर में कैमरे बंद होने के कारण दुर्घटना एवं कई प्रकार की गतिविधियों पर पुलिस की नजर नहीं पहुंच रही थी। की तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में बढ़ती चोरियां और अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा 2015 -16 में लाखों रुपए खर्च कर नगर के चारों तरफ मुख्या सर्किलो से लेकर मैन बाजार के विभिन्न सर्किलो फर लगाई गई तीसरी आंख को लंबे समय से 23 केमरो को मोतियाबिंद लग चुका है। जिस मे मात्र 7 कैमरे ही शुरू है।
लेकिन नगर पालिका प्रशासन बेपरवाह होता दिखाई दे रहा है। जिसके कारण नगर में दिनो दिन बढ़ती चोरीयो की वारदातो को लेकर पुलिस हैरान है। और अपराधियों तक पहुंचने में भारी परेशानियों से गुजरना मुश्किल हो गया है। जबकि नगर में लगे सभी कैमरो की रखरखाव के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा हर वर्ष लाखों रुपए के टेंडर जारी किए जाते हैं। लेकिन नगर पालिका की छत्रछाया मे ठेकेदार द्वारा कागजो मे ही रखरखाव कायॅ करने मे बल्ले बल्ले हो रही है। के लगातार समाचार प्रकाश होते ही गुरुवार को कमरों का रिपेयरिंग कार्य शुरू करने के बाद रविवार को सभी कमरों को शुरू कर दिया गया है।
