
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करे, कैबिनेट मंत्री खेल से शारीरिक व मानसिक रूप से वृद्धि होती हैं, संत गोविंद बल्लभदास जी कुमावत कुम्हार प्रजापत समाज रात्रिकालीन क्रिकेट 2025 का हुआ भव्य समापन,कुचामन सिटी ने जीती 4 दिवसीय डे- नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता*
तखतगढ 22 मई;(खीमाराम मेवाडा) कुमावत शिक्षण एवं सामाजिक संस्थान के बैनरतले कुमावत कुम्हार प्रजापत समाज रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 राजकीय खेल मैदान, आहोर में दूधिया रोशनी के बीच 4 दिवसीय डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन समारोह में पावन सानिध्य संत श्री गोविन्द वल्लभदास जी महाराज श्रीपति धाम नन्दनवन पिंडवाड़ा सिरोही, मुख्य अतिथि जोराराम कुमावत केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार,अध्यक्षता आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, विशिष्ट अतिथि राजाराम प्रजापति मैनेजिंग डायरेक्टर बेनीटोंन जामनगर, उपखंड अधिकारी सांवरमल रैगर एवं समस्त भामाशाहगणों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के दौरान अतिथियों के खेल मैदान में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। समारोह में पावन सानिध्य संत गोविंद वल्लभदास जी महाराज ने कहा की खेल से शारीरिक व मानसिक रूप से वृद्धि होती हैं एवं समाज को व्यसन मुक्ति पर बात की । केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार जोराराम कुमावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है.
उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाड़ियों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए और अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए. उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया कुमावत ने युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कही। आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने इस रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता मे विजेता टीम को बधाई दीं व कुमावत, कुम्हार, प्रजापत समाज द्वारा आयोजित डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम के सुंदर आयोजन को लेकर खुशी जाहिर की और आगे भी इसी तरह के आयोजन करने की बात कहीं। संस्थान अध्यक्ष हेमताराम प्रजापत ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा बताया कि 4 दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता मे ऑल राजस्थान से 16 टीमों ने भाग लिया जिसमें
कल क्रिकेट सेमीफाइनल में कुचामन सिटी व बेनीटोंन वारियर्स जामनगर के बीच खेला गया। जिसमें कुचामन सिटी ने 101 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल मे प्रवेश किया। इसी प्रकार श्री सुंधा रॉयल चेलेंजर, आहोर व कुमावत इलेवन जोड़ा के बीच खेला गया जिसमे सुंधा रॉयल चैलेंजर्स, आहोर ने 58 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल मे प्रवेश किया। रात्रि मे कुचामन सिटी व सुंधा रॉयल चैलेंजर्स, आहोर के बीच फाइनल खेला गया जिसमे कुचामन सिटी ने निर्धारित 15 ओवर मे 149 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाए तथा सुंधा रॉयल चैलेंजर्स को 150 रन का लक्ष्य दिया। सुंधा रॉयल चैलेंजर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.4 ओवर मे 112 रन ऑल आउट हुए। इस प्रकार फाइनल मैच कुचामन सिटी 37 रनों से विजयी हुए होकर विजेता टीम बनीं। मैच में मैन ऑफ़ द मैच बबलू कुमावत ने ख़िताब जीता व उनको
ट्रॉफी व एंड्राइड मोबाईल का पुरस्कार दिया गया। मैन ऑफ़ सीरीज महेश कुमावत रहे उनको ट्रॉफी व LED टीवी का पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट क्षेत्ररक्षक, बेस्ट विकेट कीपर के खिलाड़ियों को मोबाईल फोन पुरस्कार दिया गया। कुचामन रॉयल सिटी विजेता टीम को बड़ी ट्रॉफी 51000 रुपये का चेक व सभी विजेता टीम के खिलाड़ियों को सिल्वर कॉइन का पुरस्कार दिया गया। सुंधा रॉयल चैलेंजर्स, आहोर उप विजेता को ट्रॉफी व 21000 का चेक दिया गया। इस समापन कार्यक्रम मे संत गोविन्द वल्लभदास जी महाराज,केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने भामाशाह गण, टूर्नामेंट के अंपायर, पत्रकार गण, मेडिकल विभाग, समस्त कार्यकर्त्ता गण, विजेता टीम व उप विजेता टीम को सम्मानित किया। निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष सुजाराम प्रजापत ने सभी भामाशाह व खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर खेल प्रभारी किशनाराम प्रजापत, सह खेल प्रभारी सांवलाराम , खेल संयोजक कैलाश कुमार, सह संयोजक शांतिलाल, कोषाध्यक्ष भोमाराम प्रजापत, हकमाराम प्रजापत, भरत प्रजापत, संजय प्रजापत, मनोज प्रजापत, नरेश प्रजापत, प्रवीण प्रजापत , जीतू प्रजापत, कुमावत कुम्हार प्रजापत समाज के समस्त भामाशाह गण, समाज के प्रबुद्ध नागरिक गण व आहोर वासी मौजूद रहें। कार्यक्रम में सफल मंच संचालन श्रवण कुमार प्रजापत द्वारा किया गया।


