PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
ग्रामीण समस्या समाधान शिविर 2025: बलाना व तखतगढ़ में शिविर आयोजित
एसडीएम कालूराम कुमावत ने किया निरीक्षण
तखतगढ 17 दिसंबर (खीमाराम मेवाडा) राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे ग्रामीण समस्या समाधान शिविर 2025 की शुरुआत 16 दिसंबर से हो चुकी है। बुधवार को सुमेरपुर पंचायत समिति क्षेत्र के बलाना गांव में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर शिविर आयोजित हुआ, जिसमें बलाना व गोगरा दुजाना ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने भाग लिया। इसी क्रम में तखतगढ़ कस्बे के डाक बंगले में नोवी बलपुरा ग्राम पंचायत का शिविर आयोजित किया गया।
दोनों शिविरों का निरीक्षण उपखंड अधिकारी कालूराम कुमावत ने किया। उन्होंने अधिकारियों से शिविरों में प्राप्त आवेदनों व किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उपखंड अधिकारी ने बताया कि शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं, जिनमें से कई का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है, जबकि उपखंड स्तर की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान उपखंड अधिकारी के हाथों से ग्रामीणों को पट्टों का वितरण भी किया गया।
बलाना शिविर में प्रशासक शंभूराम मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने फसल क्षति को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि रबी फसल 2025 (संवत 2082) में तेज उमस व प्रतिकूल मौसम से 100 प्रतिशत फसल नष्ट हो गई, जबकि गिरदावरी में शून्य उपज दर्ज की गई। इस पर उपखंड अधिकारी ने जांच कर दोषी पाए जाने पर पटवारी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।
तखतगढ़ के डाक बंगले में आयोजित शिविर में जानकारी के अभाव में ग्रामीणों की संख्या कम रही।
बलाना शिविर में शिविर प्रभारी मदन मौर्या, ग्राम विकास अधिकारी जोगाराम रोहिण (बलाना), सुरेश राजपुरोहित (दुजाना), विद्युत विभाग से विक्रम सिंह व नारायण सिंह राव सहित 17 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं तखतगढ़ शिविर में उप तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल, ग्राम विकास अधिकारी बालूराम माली (नोवी) व विक्रम कुमार विश्नोई (बलपुरा) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


