
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
कलाकारों ने भौर तक बहाई भक्ति सरिता, भक्ति मय हुआ पंडाल
तखतगढ 28 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) सोमवार रात्रि श्री चामुंडा माता मंदिर प्रांगण में विशाल भजन संध्या के मंच पर सुप्रसिद्ध भजन कलाकार दी प्रस्तुतियां, सोमवार शाम को सूरजकुंड धाम कुंभलगढ के गादीपति श्री श्री 1008 श्री अवधेश चेतन य ब्रहमचारी महाराज के सानिध्य में श्री चामुंडा माता मंदिर प्रांगण में आयोजित विशाल भजन संध्या के मंच पर राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन कलाकार रमेश जी माली, पाली त्रिशा सुथार, उदयपुर मनीष परिहार, तखतगढ़ वीरू नेहड साँचौर गोपी किशन, सादड़ी अंकुश गहलोत गुमान गहलोत जैसे कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज में गणपति वंदना के साथ गुरु महिमा प्रस्तुत करते हुए श्री चामुंडा माता एक से एक बढ़कर एक भजनों की जड़ी लगा दी
इसी के साथ साथ सप्रसिद्ध बाल कलाकार सृष्ठि सुथार, बीकानेर ने भी अपनी अपनी कलाकारी प्रस्तुत करते हुए श्रोताओं को गदगदाए रखा वही राजस्थान के जाने-माने कौमेडी किंग दुर्गेश मुकेश मारवाड़ी वायद, गोटिया पोटीया, जोधपुर ने भी अपनी अपनी कलाकारी पेश करने में पीछे नहीं हटे और भौर तक पंडाल नहीं छोड़ने से मजबूत कर रखा था। सोमवार को पशुपालन डेरी विभाग कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत महाप्रसाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बाद मेले का समापन होगा।