PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
63 चरण पादुका वितरित: भगवान श्री पार्श्वनाथ संस्कार केंद्र के छात्रों को दी चरण पादुका,
भामाशाह का किया धन्यवाद
तखतगढ 9 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर माधोपुरा द्वारा संचालित भगवान श्री पार्श्वनाथ संस्कार केंद्र के गवारियों की बस्ती में संस्कार केंद्र के छात्रों को भामाशाह के सहयोग से 63 चरण पादुका वितरण की गई। प्रधानाध्यापक संस्कार केंद्र प्रभारी जयंती लाल प्रजापत ने अतिथियों का परिचय व स्वागत करवाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सूजाराम प्रजापत, विशिष्ट अतिथि स्थानीय प्रबंध समिति अध्यक्ष प्रकाश मुथा, भगवान श्री पार्श्वनाथ संस्कार केंद्र संरक्षक भेराराम मेघवाल,पूर्व छात्र परिषद् जिला सह संयोजक रमेश कुमार दर्जी, अभाविप नगर उपाध्यक्ष महिपाल चौधरी ,पार्षद भैरूलाल छिपा मौजूद रहें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूजाराम प्रजापत ने
कहा कि संस्कार केंद्र में भामाशाह के सहयोग से जो चरण पादुका वितरण की जा रही है, यह चरण पादुका संस्कार केंद्र के जरूरतमंद विद्यार्थियों को दी जा रही है। ताकि संस्कार केंद्र आने में इन्हें परेशानी नहीं हो। इसी तरह से भामाशाह हमेशा संस्कार केंद्र परिवार को सहयोग करते रहे ताकि संस्कार केंद्र में किसी भी तरह की कभी भी कोई भी कमी नहीं आए तथा अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि संस्कार केंद्र में न केवल छात्रों को बेहतर शिक्षा दी जाती है, बल्कि उन्हें जीवन में सफल होने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया जाता है। बच्चों को शिक्षा के बहुमुखी विकास और सकारात्मक सोच के लिए निरंतर अग्रसर किया जाता है। बच्चों की समय-समय पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी कराई जाती हैं।
उन्होंने संस्कार केंद्र की प्रशंसा की तथा संस्कार केंद्र को तकनीकी सहायता उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न प्रयास करते रहेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रमेश कुमार दर्जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्कार केंद्र विद्या भारती का महत्वपूर्ण उपक्रम है।इस केंद्र के माध्यम से समाज की भावी पीढ़ी को अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार मिलेंगे। संस्कार केंद्र के माध्यम से समाज की भावी पीढ़ी भारत भक्ति के साथ संस्कार युक्त बनेगी। संस्कार केंद्र संचालक प्रेम बंजारा ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया तथा कहा कि भामाशाह इन बच्चों के लिए जो सहयोग कर रहे है, यह बहुत ही सराहनीय है। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।