PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
आई स्टार्ट फॉर स्टार्टअप कार्यशाला आयोजित*
तखतगढ 18 सितम्बर;(खीमाराम मेवाडा) शहर में के.पी.कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस महाविद्यालय आहोर में राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की और से बुधवार को आई स्टार्ट फॉर स्टार्टअप कार्यशाला का आयोजन किया गया। निदेशक महोदय हनु प्रजापति एवं प्राचार्य हरकीरत सिंह के मार्गदर्शन में आई स्टार्ट फॉर स्टार्टअप कार्यशाला आयोजित की गई।
जिसका उद्धेश्य आईस्टार्ट पहल के दृष्टिकोण को साझा करना था एवं स्टूडेंट के आइडिया कैसे स्टार्टअप का रूप ले सकते है। जिला समन्वयक प्रमोद सिंह ने आई स्टार्ट फोर स्टार्टअप एवं राज एलएमएस आरकेट कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। जिसमें आईस्टार्ट स्कूल और आईस्टार्ट नेस्ट डिस्ट्रिक्ट इनक्यूबेशन प्रोग्राम शामिल है। इस मौके स्टाफ नरेंद्रपाल सिंह, दीपक श्रीमाली, जितेंद्र सिंह, राकेश कुमार, पायल मेम