PALI SIROHI ONLINE
राडावेरा फली ठण्डीवेरी में गणतंत्र दिवस मनाया, प्रतिभाओं व भामाशाओं को किया सम्मानित
ठण्डी वेरी रा. प्रा. वि. राडावेरा फली का गणतंत्र दिवस, पूर्व विधार्थी, व भामाशाओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ! संस्थाप्रधान अम्बारामजी गरासिया ने बताया की मुख्य अतिथि रूपा रामजी गरासिया सेवानिवृत अध्यापक, अध्यक्षता सिंगा रामजी गरासिया ने की विशिष्ट अतिथि लाला रामजी मनावत अजा रामजी, वार्ड पंच डूंगा रामजी मनावत रहें! समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ व प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया, बच्चों के लिए मिष्ठान की व्यवस्था सरपंच साहिबा श्रीमती कविता गरासिया, काना रामजी देवासी कलदरी, लाला रामजी, रूपा रामजी अध्यापक, अल्ट्राट्रेक सीमेंट की तरफ से की गई! इस अवसर पर अध्यापक श्रीमान विक्रम गरासिया,राजेश कुमार सुश्री पंकु कुमारी व समस्त ग्रामवासी उपस्थिति रहें!
कार्यक्रम का संचालन श्रीमान अम्बा रामजी गरासिया ने किया
