PALI SIROHI ONLINE
भरतपुर-राजस्थान के कई जिलों में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी ने जीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। इस बीच मौसम विभाग ने 7 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में अति घना और घने कोहरे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं भरतपुर के जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं के बच्चों का अवकाश 9 जनवरी तक घोषित कर दिया है।
कलक्टर ने की अपील
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने आमजन से अपील की है कि ठंड में खुद को बचाने के लिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें, रात में बाहर निकलने से बचें और गर्म पेय का सेवन करें।
सर्दी से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें और डॉक्टर की सलाह लें। दुर्घटना से बचने की दृष्टि से अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। अपने पालतू पशुओं को भी ठंड से बचाने के बेहतर उपाय करें।
यहां अलर्ट जारी
इस बीच मौसम विभाग ने 7 जनवरी को अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा और दौसा में अति घना कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया। वहीं विभाग के अनुसार कुछ जिलों में शीतलहर और शीतदिन भी हो सकता है।