PALI SIROHI ONLINEटासकावावास मे शाम श्री सुंधा माताजी के नाम भजन संध्या आयोजित हुई,तखतगढ 16 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा देव दिवाली के अवसर पर रात्रि तखतगढ़ कस्बे के टासकावावास स्थित वार्ड संख्या तीन में पार्षद एव पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत के सानिध्य में भजन संध्या का आयोजन रखा गया, वार्ड नंबर 3 पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत का है,। भजन संध्या के मंच पर कलाकार हिना शर्मा एवं मनीष परिहर एंड पार्टी ने गणपति वंदना के साथ भजनों की प्रस्तुतियां देते हुए शुरुआती दौर में माताजी एवं गुरु महिमा जैसे एक से बढ़कर एक की भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर वार्ड वासियों ने पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत वह उपाध्यक्ष मनोज नामा का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया। इस मौके पर नैनाराम परिहार, दिनेश कुमावत, प्रकाश चौधरी,भंवर टेलर,सकलाराम कुमावत,
पूर्व पार्षद शेषमल कुमावत, हेमाराम टांक ने आए हुए जनप्रतिन नियतियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो की तादात में वार्डवासी व पार्षद एवं नगर वासियों ने भाग लिया,