PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
ANTF द्वारा तस्करों पर कार्यवाही का सिलसिला बदस्तूर जारी, आज की सफलता में लगभग 03 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद, एक लग्जरी वाहन जब्त
विकास कुमार, महानिरीक्षक पुलिस एटीएस एंव एएनटीएफ ने बताया किएम.एन. दिनेश, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में मादक द्रव्यों के तस्करों के विरूद्ध कार्यवाहियों का सिलसिला बदस्तूर जारी रखते हुए एक और बड़ी सफलता गुजरात राज्य से सटे सिरोही जिले से पाई है। ए.एन.टी.एफ. ने कार्यवाही करते हुए लगभग 03 क्विंटल डोडा पोस्त व एक स्कोर्पियो वाहन को भी जब्त किया है।
कार्यवाही का विवरण –
ANTF की जालोर टीम को मिली आसूचना पर टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए बड़ी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है।
एएनटीएफ टीम द्वारा मिली आसूचना के अनुसार स्कोर्पियो गाड़ी अफीम उत्पादक क्षेत्र चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा क्षेत्र से अवैध डोडा पोस्त भरकर मारवाड़ में सप्लाई करने जा रही है।
एएनटीएफ टीम ने अपनी पुख्ता सूचना के आधार पर गाड़ी के बारे में जानकारी जुटाई तो मादक पर्दाथ से भरी गाड़ी पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र से होकर गुजरने की जानकारी सामने आई।
एएनटीएफ टीम ने अपनी सूचना से जिला पुलिस सिरोही के थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाड़ा को सूचना से अवगत करवाते हुए बड़ी कार्यवाही को संयुक्त रूप से अंजाम दिया।
अपराधियों के भागने के रास्ते इस तरह से बन्द किये एएनटीएफ ने-
एएनटीएफ की टीम ने अपनी पुख्ता सूचना के आधार पर कार्यवाही को अंजाम देने के लिए गाड़ी का पता किया तो जानकारी में आया कि गाड़ी का चालक तस्कर बहुत शातिर है, जो सभी रास्तों से वाकिफ है।
एएनटीएफ टीम ने भी आरोपी को दस्तयाब करने के लिए अपना जाल इस तरह बिछाया कि गाड़ी बचकर जाने की संभावना नगण्य हो।
टीम ने अपने निजी वाहन पर वन विभाग की प्लेट लगाते हुए सादा वस्त्रों में रहना तय किया जबकि स्थानीय पुलिस से लगातार सम्पर्क में रहते हुए गाड़ी को दस्तयाब करने की पुरी प्लानिंग बनाई।
ड्राईवर रास्तों का इतना जानकार था कि उसने गाड़ी को टोल से बचाते हुए कच्चे रास्तों से उतार कर गांवों में ले गया।
एएनटीएफ की टीम ने गाड़ी को तीन से चार बार घेरने की कोशिश की तो ड्राईवर ने गांव की गलियों से होते हुए हाईवे सड़क पर ले जाने के दौरान स्थानीय पुलिस टीम की नाकाबंदी देख घबरा गया।
रूकने का ईशारा मिलते ही गाड़ी डिवाईडर से टकराई-
एएनटीएफ की टीम द्वारा पिछा करने पर तस्कर अपनी गाड़ी का पिछा होते देख तेजी से भागे पर उन्हे आगे पुलिस की नाकाबंदी होना पाया जाने पर हड़बड़ाते हुए गाड़ी को तेज भगाया।
तस्कर गाड़ी को भगाने के दौरान हड़बड़ाते हुए गाड़ी को सड़क पर बने डिवाईडर से टकरा कर गाड़ी को छोड़ भागे।
बबुल की झाड़ियों में चुभते कांटो की परवाह किये बिना स्वयं को बचाने के लिए भागते तस्करों का पुलिस ने पीछा किया पर अन्धेरा होने से सफलता नही मिली।
गाड़ी के रुकते ही एएनटीएफ टीम ने गाड़ी को घेरा और स्थानीय पुलिस ने तलाशी ली तो गाड़ी में काले कट्टों में भरा अवैध नशे का सामान मिला।
एक-एक कर कुल 14 कट्टों में भरा कुल 2 क्विंटल 97 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा होना पाया गया।
हर एक टोल प्लाजा के बाद नम्बर प्लेट बदलने की आदत ने अब तक बचाया-
एएनटीएफ टीम द्वारा गाड़ी की लगातार मोनिटरिंग के दौरान टॉल नाकों पर वाहन को चैक किया तो ज्ञात हुआ कि एक टोल प्लाजा निकलने के बाद वाहन अगले टोल पर नही दिखाई देता था।
गहन विश्लेषण से पता चला कि वाहन चालक हर टोल के बाद गाड़ी की नम्बर प्लेट बदलता है।
तलाशी में भी वाहन में कुल 02 नम्बर प्लेट तथा वाहन पर लगी नम्बर प्लेट सहित कुल 03 नम्बर प्लेटों के होने की जानकारी मिली।
जब्त माल का विवरण –
➤ स्कोर्पियो वाहन जिसकी नम्बर प्लेट पर यूपी 52 ए डब्लू 0111 लिखे हुए जिसके चोरी की होने की सम्भावना है।
वाहन में भरे काले रंग के कट्टे कुल 14 नग, जिनमें अवैध डोडा पोस्त जिनकी कुल वजन 2 क्विंटल 97 किलोग्राम होना पाया।
गाड़ी की तलाशी में मिली कुल 02 नम्बर प्लेट, जिनके फर्जी (अवैध) होने की सम्भावना है।
कार्यवाही टीम –
ANTF टीम चौकी जालोर व पुलिस थाना पिण्डवाड़ा जिला सिरोही की विशेष भूमिका रही है।
शाबाशी –
विकास कुमार, महानिरीक्षक पुलिस, एटीएस, राजस्थान, जयपुर ने बताया कि उक्त कार्रवाई में शामिल समस्त टीमों को विशेष कार्यक्रम के दौरान ए.एन.टी.एफ. मुख्यालय में सम्मानित किया जाएगा।अपील –
महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार द्वारा बताया गया कि किसी भी आमजन को किसी भी मादक पदार्थ संबंधी या अन्य सूचना जो कि अपराधी से संबंधित है, उसे ए.एन.टी.एफ. नियंत्रण कक्ष नम्बर 0141-2502877 एवं वाट्सएप नंबर 9001999070 पर सूचना दी जा सकती है। उक्त सूचना देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता का पूर्णरूप से ख्याल रखा जाएगा।
