PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर के सरोदा थाना क्षेत्र के सरोदा गांव में गोपाल चौक पर स्थित एक टेंट के गोदाम में मंगलवार रात आग लग गई। सागवाड़ा से मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया, लेकिन तब तक आग से सारा सामान जलकर खाक हो गया। जिसके चलते व्यापारी को लाखों का नुकसान पहुंचा है।
सरोदा गांव निवासी भगवती पाठक का गांव में टेंट का काम है। गांव के गोपाल चौक में उसका टेंट का गोदाम था। जहां पर लाइट का कनेक्शन भी नहीं था, लेकिन बीती रात अज्ञात कारणों के चलते गोदाम में आग लग गई। गोदाम से आग की लपटे उठती देख गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया। लोग पानी के बर्तन लेकर दौड़े, लेकिन आग की लपटे बढ़ती गई।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना सरोदा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना के करीब 45 मिनट बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक आग से गोदाम में रखा टेंट का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग से व्यापारी को लाखों का नुकसान पहुंचा है।