
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तमिलनाडु के मदुराई मे तीन दिवसीय श्री अम्बे माँ प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव 29 मई से तैयारीया शुरु
तखतगढ 20 मई;(खीमाराम मेवाडा) तमिलनाडु के मदुराई राजस्थानी सेवा समाज ट्रस्ट की ओर से मदुरै शहर में नवनिर्मित भव्य श्री अम्बे माताजी मन्दिर की तीन दिवसीय भवय प्राण-प्रतिष्ठा 29 मई से 31 मई को विभिन्न संत महापुरुषों की पावन सानिध्य में होने जा रहा है। महोत्सव को लेकर पत्रिका आमंत्रण से लेकर विभिन्न तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंगलवार को मदुरै शहर मे श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के पदाधिकारियों को आमंत्रण पत्रिका देकर आमंत्रित किया गया। जैन श्रावक संघ के प्रसार प्रचार मंत्री दिनेश सालेचा ने बताया कि तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 29 मई से महंत मठाधीशों, धर्मगुरुओं एवं गुरु श्री मंगलाईनाथजी महाराज के पावन सान्निध्य में होगा। मौके पर श्री मदुराई राजस्थानी सेवा समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहनलाल चौधरी, उपाध्यक्ष हुकुमसिंह दहिया,भुराराम चौधरी, महासचिव पुनमाराम प्रजापत, कोषाध्यक्ष बाबुलाल कुमावत , सेवा समाज सभा अध्यक्ष जुहारसिंह चौहान, प्रतापराम जांगिड़, गंगासिंह सिंघल, हंजाराम माली सहित श्री वर्धमाम स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के संरक्षक नेमीचन्द बाफना, अध्यक्ष विजराज श्रीमाल, उपाध्यक्ष शायरमल भंड़ारी, मंत्री शांतिलाल गुलेच्छा, भागचंद बाफना, प्रकाशमल गुलेच्छा, रतनलाल भंड़ारी, मुकेश चौपड़ा, आंनद बागरेचा,आदि मौजूद थे।


