PALI SIROHI ONLINE
एस.एम.सी बैठक में शिक्षाविद भूराराम कुमावत को दी श्रद्धांजलि
तखतगढ 26 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) तखतगढ़ के कस्बे के पुराना बेदाना मार्ग स्थित संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतगढ़ में एस.एम.सी बैठक का आयोजन प्रधानाचार्य सुरेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के दौरान एक दुर्घटना में गाड़ी पलटने से तखतगढ़ नगर के शिक्षाविद भूराराम कुमावत का निधन हो जाने से नम आंखों भरा मौन रखते हुए श्रद्धांजलि दी गयी। एक समाजसेवी एवं करूणा प्रेमी के निधन को समाज एवं शिक्षा के लिए बडा आघात बताया।
बैठक में मीठालाल जोशी केन्द्राधीक्षक करूणा केन्द्र तखतगढ़, समाजसेवी जब्बरसिंह तरवाडा, विनोद सोलंकी अध्यक्ष उद्योग मण्डल, दिनेश कुमावत, ब्रजेन्द्र सिंह प्राध्यापक, महिपाल गर्ग, महावीर सिंह, रमेश कुमार सहित एस.एम.सी सदस्य उपस्थित थे बैठक के दौरान विघालय के विभिन्न प्रभागों एवं कार्यालय के मरम्मत एवं रंग रोगन का प्रस्ताव पास किया गया। विघालय में चौकीदार की नियुक्ति को लेकर भी सहमति बनी। अंत में दिवंगत आत्मा कुमावत को श्रद्धांजलि दी गयी गोर तलब रहे कि कुमावत ने स्थानीय विघालय में लंबे समय तक सेवाएं देते हुए स्काउट एवं सेवा का विद्यार्थीयो में भरें।