
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ 10 जून;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र से गुजरते राष्ट्रीय राजमार्ग 325 स्थित सोमवार रात्रि करीबन 10:00 बजे दुजाना टोल प्लाजा के निकट एक स्विफ्ट कार और बाइक भिड़ंत मे बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची तखतगढ़ 108 एम्बुलेंस पायलट एवं ईएमटी द्वारा तुरंत गंभीर घायल को राजकीय अस्पताल तखतगढ़ पहुंचा।

सूचना पर तखतगढ़ थाना सहायक उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह सहित पुलिस दल अस्पताल पहुंचे पुलिस ने बताया कि दुजाना टोल नाका के निकट स्विफ्ट कार और बाइक मे हुई भिड़ंत मे कोशेलाव निवास हरिलाल पुत्र कपूराराम मेघवाल एक पैर फैक्चर घुटने से ऊपर चोट आने से गंभीर घायल हुआ है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर रेफर किया गया है।


